Wednesday, May 19, 2010

उपयोगी और सारगर्भित वेबसाइट : अपना बुंदेलखंड.कॉम

पहली बार बुंदेलखंड पर सम्पूर्ण वेबसाइट "अपना बुंदेलखंड.कॉम " शुरू की गयी है इसके सम्पादक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जगन्नाथ सिंह जी है जो पूर्व जिलाधिकारी व प्रदेश के पूर्व प्रमुख सचिव गृह रह चुके हैं | इसमें उनका ब्लॉग भी समाहित है | बुंदेलखंड इतना पिछड़ा क्षेत्र है की इसके बारे में राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है | जगन्नाथ सिंह जी की सरकारी सेवा का लंबा कार्यकाल बुंदेलखंड में ही बीता है | वे निरंतर 5 सालों तक चित्रकूट धाम कर्वी मंडल मुख्यालय पर तथा तदोपरांत झाँसी जनपद में जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे | जिज्ञासु और घुमक्कड़ प्रवृत्ति के होने के कारण इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड के बारे में बहुत सारी जानकारी एकत्र की, जिन्हें वे अपने ब्लॉग और वेबसाइट में प्रयोग कर रहे हैं | वेबसाइट पर बुंदेलखंड से जुड़ी तमाम जानकारियाँ जैसे बुंदेलखंड का इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, बुंदेलखंड के जिलों के बारें में सारी जानकारी, बुंदेलखंड में चल रहीं विकास योजनायें और उनकी प्रगति, बुंदेलखंड और उनके जिलों की पांच प्रमुख खबर आदि उपलब्ध हैं | साथ ही साथ ब्लॉग पर जल संकट, जल संरक्षण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, भुखमरी, मजदूरों का पलायन आदि तमाम विषयों को समाहित किया गया है | ख़ास बात ये है की इसे रोज अपडेट किया जाता है जिससे पड़ने वालों को हर दिन नवीनतम व ताज़ा जानकारी उपलब्ध होती है | जहाँ ये वेबसाइट बुंदेलखंड पर समग्र जानकारियों की तलब रखने वालों के लिए अनुपम और उपयोगी है, वहीँ उन छात्र- छात्राओं व शोधार्थियों के लिए भी वरदान की तरह है, जो अभी तक इस तरह की जानकारियों के लिए यहाँ वहां भटकते थे |
अधिक जानकारी के लिए ApnaBundelkhand.com पर लोग ऑन करें |

दैनिक जागरण, झाँसी (दिनांक 12.05.2010) के सौजन्य से 

1 comment:

  1. ये आपका बहुत ही सुन्दर सराहनीय प्रयास है...........हम भी एक छोटा सा प्रयास कर रहे है ब्लॉग के द्वारा पर अभी पूरी तरह से सफल नहीं हैं...
    जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

    ReplyDelete